रोहित और कोहली के बीच टी20 का किंग बनने की रेस. दूसरा टी20 18 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास है. दरअसल, तीन खिलाड़ियों के बीच टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस चल रही है. इसमें रोहित और कोहली भी शामिल हैं. फिलहाल, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इस रेस में टॉप पर बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित और कोहली के पास मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़कर टॉप स्कोरर बनने का मौका है