Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jan 2022 6:27 pm IST

राजनीति

AAP ने जारी की प्रत्याशियों की आखिरी सूची, UKD ने भी जारी की 5वीं लिस्ट


उत्तराखंड चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर दी. हेमा आर्य को पार्टी ने नैनीताल से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, इस सूची में 5 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि आज नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने 5 प्रत्याशियों की आखरी सूची जारी की है. इसमें हेमा आर्य को नैनीताल से, कालाढूंगी से मंजू तिवारी को, यमुनोत्री विधानसभा से मनोज शाह को, रुद्रप्रयाग विधानसभा से प्यार सिंह नेगी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं, रुद्रपुर विधानसभा से नंदलाल को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की है. दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की ओर से यह सूची जारी की गई है. इसमें तुला सिंह पडियार को रानीखेत विधानसभा, शकुंतला रावत को मसूरी विधानसभा, वहीं प्रताप नगर विधानसभा से पंकज व्यास निर्दलीय प्रत्याशी को जनता के अनुरोध पर समर्थन दिया गया है. पंकज व्यास दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा लालकुआं विधानसभा से दल ने सीपीआई (एमएल) के प्रत्याशी को समर्थन दिया है.