Read in App


• Sat, 20 Jan 2024 4:00 pm IST


बारिश नहीं होने से सूखने लगीं फसलें


गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। पिछले चार माह से क्षेत्र में बारिश नहीं होने से रबी की फसल सूखने लगी है। इसके चलते किसान परेशान हैं।बारिश नहीं होने से खेतों में तो गेहूं, जौ, चना, मसूर, अलसी, मटर, सरसों की फसलें उगी नहीं हैं। तहसील में कुल 5103.975 हेक्टेयर कृषि भूमि है। इसमें से 480 हेक्टेयर सिंचित और 4623.71 हेक्टेयर असिंचित भूमि है। इससे लगी गणाई गंगोली तहसील में कुल 331.886 हेक्टेयर भूमि में से 498.674 सिंचित और 2533.212 हेक्टेयर असिंचित है। जहां-जहां पर सिंचाई हो सकती है वहां लोग खेतों में पानी डालकर फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। अधिकतर जगहों पर फसलें सूख गई हैं। सरयू नदी किनारे रहने वाले बालम सिंह ने बताया कि सिंचाई से फसल जिंदा तो है लेकिन उनकी बढ़वार रुक गई है। किसान भोपाल सिंह, हरीश चंद्र उप्रेती, गोकुलानंद पंत, हरिराम, कौशुली देवी, हीरा, गंगा देवी आदि ने प्रशासन से क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर मुआवजा देने की मांग की है। कई समितियों और बैंकों से ऋण लेकर खेती करने वाले किसानों ने कृषि ऋण माफ करने की मांग उठाई है।