उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। ये भीड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है. 3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 12 लाख 76 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. खास बात ये है की सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के धाम पहुंचे हैं, जहां 4 लाख 28 हजार (4,28,526) तीर्थयात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं.यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि चारों धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. खासकर केदारनाथ धाम में तो भीड़ इस कदर है कि दर्शनों के लिए लंबी लाइन लग रही है.