धर्मनगरी हरिद्वार में लोकतंत्र के उत्सव में संतों से लेकर नेता और अफसर भागीदार बने। सभी ने बढ़ चढ़कर क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए मताधिकार किया। मठ-मंदिर, अखाड़े-आश्रमों के संतों में मताधिकार के लिए काफी उत्साह दिखा। नेताओं और प्रत्याशियों ने भी अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान किया और दूसरे लोगों को भी प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी ने मताधिकार कर जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने रोशनाबाद स्थित नवोदय विद्यालय के मॉडल मतदान केन्द्र में सपरिवार मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव पांच साल बाद आता है। लिहाजा 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मतदान कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।