Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Oct 2022 2:00 am IST

अपराध

आगरा : रसगुल्ला के लिए बारात में चल गयी चाकू, एक की मौत कई घायल


आगरा के एत्मादपुर में  बीती देर रात विनायक भवन में खंदौली में शादी में समारोह में रसगुल्ला को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। 

विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई। इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, देर रात कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के व्यापारी वाकर के दो बेटे जावेद और राशिद की शादी एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान के रहने वाले उस्मान की बेटियों से हो रही थी। जहां रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते झगड़े में चाकू चलने लगे।  

फिलहाल, घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। प्रशिक्षु सीओ सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, मिठाई को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें तीन लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गयी है।