झूलाघाट (पिथौरागढ़)। कारगिल शहीदों की याद में इंडो-नेपाल ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान मजिरकांडा किरन भट्ट ने किया। इस प्रतियाेगिता का आयोजन झूलाघाट में पिछले 21 साल से किया जा रहा है।झूलाघाट (पिथौरागढ़)। कारगिल शहीदों की याद में इंडो-नेपाल ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान मजिरकांडा किरन भट्ट ने किया। इस प्रतियाेगिता का आयोजन झूलाघाट में पिछले 21 साल से किया जा रहा है।उद्घाटन अवसर पर एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, कमलेश धारियाल, गोविंद बल्लभ भट्ट, अर्जुन राम, संजीव जोशी, शेखर भट्ट, मोहन भट्ट, ललित भट्ट, भरत भट्ट, मोहन चंद, पुष्कर सिंह गोबाड़ी आदि रहे। प्रतियोगिता के आयोजक कैलाश भट्ट ने कहा कि कारगिल शहीदों की स्मृति में यह आयोजन भविष्य में भी जारी रखी जाएगी।