Read in App


• Wed, 27 Nov 2024 5:08 pm IST


नेशनल हाईवे और बढ़ेडी राजपूतान में आया हाथी, लोगों में मची अफरा-तफरी


बहादराबाद (हरिद्वार) : हरिद्वार नेशनल हाईवे और बढ़ेडी राजपूतान में देर रात हाथी आने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। हाईवे पर कुछ देर चहलकदमी करने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। सुबह-सुबह हाथी आने की खबर ग्रामीण क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।ऐसा पहली बार हुआ जब गांव में जंगली हाथी मुख्य रास्ते से होता हुआ हाईवे पर पहुंचा।  मंगलवार की देर रात ग्राम बढ़ेडी राजपूतान के मुख्य रास्ते पर हाथी की चहल पहल से ग्रामीणों में दहशत फैल गई हैं। वहीं पहली बार आबादी वाले क्षेत्र में हाथी की चहलकदमी से स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं।ग्रामीणों के मुताबिक देर रात हाथी गांव में आया था, रात होने के कारण मुख्य रास्ते पर भीड़ नहीं थी। हाथी मुख्य रास्ते से टहलता हुआ हाइवे पर पहुंचा। हाथी को हाईवे पर देखकर एक बार तो देखने वालों की सांस ही अटक गई थी। लेकिन हाथी कुछ ही मिनट में हाईवे क्रॉस कर जंगल की तरफ लौट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।