Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 12:56 pm IST

अपराध

पैसा लेकर फरार हुई जनशक्ति सोसायटी


जनशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी, इस नाम को ध्यान से सुन लीजिए क्योकि ये कंपनी आपकी मोटी रकम को निगलने का काम कर रही है । इस कंपनी पर न सिर्फ हजारों लोगो के लाखों पैसों गमन करने बल्कि पीडि़तो पर नकली एफआईआर, मारने धमकाने तक के कई आरोप लगे हैं । हजारों लोगों के साथ हुई इस धोखाधड़ी और धमकाने के मामले को जिसने भी सुना उनमें भारी रोष साफ तौर पर नजर आया । एक आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई को जमा कराता है ताकि काम पड़ने पर उन पैसों का उपयोग कर सके । इसी भरोसे के साथ जनशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी में भी हजारों लोगो ने अपने पैसे जमा कराए लेकिन अवधि समाप्त होने पर जब पैसा वापस निकालने की बारी आई तो कंपनी ने न सिर्फ चोर की भांति मुंह फेरा बल्कि अपने सभी ग्राहकों को धमकाने मारने सहित नकली एफआईआर भी दर्ज करा दी ।