देहरादून। कोरोना संक्रमण के चलते मृत रोडवेज कर्मियों के स्वजनों को भी दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। सरकार की कोरोना वारियर्स श्रेणी के तहत कोरोना संक्रमण के शिकार समस्त रोडवेजकर्मियों का उपचार भी सरकार वहन करेगी। रोडवेज प्रबंध निदेशक डा. आशीष चौहान ने इस बारे में सभी मंडल व डिपो प्रबंधकों को कोरोना से मृत कर्मियों की सूची बनाने, उनके स्वजनों से आग्रह पत्र लेने एवं उनके जिलाधिकारी से सत्यापित कराकर रोडवेज मुख्यालय भेजने के आदेश दिए हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक रोडवेज के 21 कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 127 गंभीर स्थिति में भर्ती हैं। लगभग 150 कर्मचारी कोरोना को मात दे चुके हैं। इस मामले में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार के संग रोडवेज प्रबंधन से कोरोना से कर्मचारी की मृत्यु पर उसके आश्रित को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की थी।