Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 10:32 am IST


नीती घाटी में भारी बर्फबारी से बाबा बर्फानी की यात्रा फिर रुकी


चमोली-नीती घाटी में भारी बर्फबारी के कारण टिम्मरसैंण स्थित बाबा बर्फानी की यात्रा रुक गई है। मलारी से आगे हाईवे पर बर्फ है। गमशाली, बांपा और नीती गांव भी बर्फ के आगोश में है, जिससे स्थानीय श्रद्धालु भी बाबा बर्फानी के दर्शनों को नहीं जा पा रहे हैं। गमशाली गांव में एसडीआरएफ के जवानों ने पैदल रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन क्षेत्र में करीब एक फीट बर्फ जमी होने से अभी यात्रा शुरू होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बीते सात अप्रैल से बाबा बर्फानी की यात्रा शुरू हुई थी, लेकिन तब से क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बर्फबारी से बाहरी क्षेत्रों से श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को नहीं जा पा रहे हैं। नीती घाटी के पूरण सिंह ने बताया कि मलारी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। हाईवे को सुचारु होने में अभी कुछ दिनों का समय लगेगा।