दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना सीएम के.सी.आर. की बेटी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, कविता को SC ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है ।
वहीं सुप्रीम कोर्ट 24 मार्च को दिल्ली आबकारी पुलिस मामले में ईडी के समन के खिलाफ बीआरएस एमएलसी के कविता की याचिका को लिस्टेड करने के लिए भी राज़ी हो गया है। कविता ने कहा कि, जो भी पीएम मोदी के खिलाफ बोलता है उसे बुलाया जाता है और सवाल किया जाता है। यह गलत है, सभी को सवाल करने का अधिकार है।
कविता ने आरोप लगाया कि, भाजपा ने पहले व्यापारिक घरानों पर छापा मारा और उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की, फिर उन्होंने राजनीतिक दलों को नियंत्रित करने की कोशिश की। हम लड़ेंगे, हमने कुछ गलत नहीं किया है। जब भी हमें ईडी बुलाएगी हम जाएंगे और जवाब देंगे।