बागेश्वर-डिग्री कॉलेज बागेश्वर के एनएसएस स्वयंसेवियों ने नगर में कोरोना जागरूकता रैली निकाली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में रविवार को एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने घटबगड़ वार्ड से नगर के विभिन्न स्थानों में रैली निकालकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। साथ ही सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने लोगों को मास्क का प्रायेग करने, सुरक्षित दूरी का पालन करने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी। एनएसएस के जिला समन्वयक राजीव निगम ने बताया कि डिग्री कॉलेज में एनएसएस स्वयं का साप्ताहिक शिविर चल रहा है। इसकेतहत विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रैली में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार टम्टा, डॉ. मनोज टम्टा, डॉ. अनुपमा पांडेय, जयदीप कुमार, सुनीता जोशी, भावना, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।