अपनी छवि और PR मैनेजमेंट जैसे आरोपों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुखर होकर
जवाब दिया और कहा कि लोगों का ये भरोसा, उनका ये जुड़ाव हर
परिवार में ये भावना पैदा करता है कि मोदी हमारे ही परिवार का है. ये विश्वास किसी
PR एजेंसी की बनाई हुई
लोगों का ये भरोसा किसी
PR एजेंसी ने नहीं बनाया है-PM
अपनी
छवि और PR मैनेजमेंट जैसे आरोपों पर पीएम मोदी ने मुखर होकर
जवाब दिया और कहा कि लोगों का ये भरोसा, उनका ये जुड़ाव हर
परिवार में ये भावना पैदा करता है कि मोदी हमारे ही परिवार का है. ये विश्वास किसी
PR एजेंसी की बनाई हुई धारणा नहीं है, इस
विश्वास को मेहनत और पसीने द्वारा कमाया गया है.
चाकू की धार पर चलता हूं-PM
अपने
जिंदगी के दर्शन को समझाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने एक ऐसा जीवन जीने का
प्रयास किया है जहां वे चाकू की धार पर चलते हैं, लोगों
से संबंधित हर मुद्दे को अनुभव करते हैं और खुद जीते हैं.