Read in App


• Mon, 4 Mar 2024 5:35 pm IST


डीएम ने निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा


पिथौरागढ़। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने एसएस जीना विश्वविद्यालय के पिथौरागढ़ परिसर में चुनाव संबंधी कार्यों की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियाें को व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी सामग्री वितरण, रवानगी एवं मतगणना, भोजन, यातायात, बैरिकेडिंग व्यवस्था आदि के अलावा चुनाव के दौरान अन्य किसी प्रकार की अव्यवस्था ना रहे, इसके लिए ठोस प्लानिंग की जाए। डीएम ने जनपद की चारों विधानसभा 42- धारचूला, 43-डीडीहाट, 44-पिथौरागढ़ एवं 45 गंगोलीहाट के स्ट्रांग रूम और महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। एमसीएमसी कक्ष के निरीक्षण के दौरान कक्ष में व्यवस्था के लिए लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया। लोनिवि के सहायक अभियंता मनीष पंत ने बैरिकेडिंग व्यवस्था, एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलड़िया ने यातायात व्यवस्था की प्लानिंग के अलाव अन्य कार्यों की जानकारी डीएम को दी। इस दौरान एसपी लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल आदि मौजूद रहे।