पौड़ी-युवा कांग्रेसियों ने पोस्टर अभियान चलाकर लोगों से जंगलों को आग से बचाने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए जागरूक होना होगा। शुक्रवार को युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जंगलों को आग से बचाने के लिए पोस्टर अभियान चलाया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने वन नहीं तो जल नहीं, वन बचेंगे तो हम बचेंगे जैसे स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जंगलों की आग के प्रति जागरूक किया। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह, कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन रावत ने कहा कि विगत पांच-छह माह से लगातार पूरे गढ़वाल क्षेत्र के जंगल आग से धधक रहे हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजयदर्शन बिष्ट ने कहा कि जंगलों की आग से पर्यावरण के साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जल स्रोत सूख रहे हैं। जंगल इसी तरह जलते रहे तो हमें बड़ी आपदाओं से जूझना पड़ सकता है। इसलिए हमें जंगलों को बचाने के लिए एक जुटकर होकर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी, संजना गुजराल, मुकुल पंवार, आकाश रावत, अमन, गोपाल, दीपक नौटियाल, पौरस रावत आदि उपस्थित थे।