Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 5:40 pm IST


बेरीपड़ाव में जुआ खेलते हुए सात लोग गिरफ्तार


नैनीताल-कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने जुआ खेलते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने बेरीपडाव क्षेत्र में छापेमारी के दौरान एक जगह बैठ कर जुआ खेल रहे लोगों की घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखकर उनमें भगदड़ मच गई। पुलिस टीम ने मौके से भाग रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर 97 हजार चार सौ रुपए बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमित जोशी, आरक्षी रमेश नाथ, गोविंद सिंह, किशन नाथ, आरक्षी अनिल शर्मा व एसओजी से दीपक अरोडा, त्रिलोक सिंह रौतेला, चंदन सिंह नेगी आदि शामिल रहे।