Read in App


• Wed, 27 Jan 2021 1:38 pm IST


नवरीत ऑस्ट्रेलिया चला जाता तो किसान आंदोलन में न जाती जान


गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कृषि कानून को लेकर जगह-जगह हिंसक घटनाएं हुईं जिससे सब भली भांति प्रचिलित है । बता दें कि इस दौरान उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले के रामपुर, बिलासपुर के डिबडिबा निवासी 26 साल के नवरीत पुत्र साहब सिंह की जान चली गई। वहीं जब घटना कि जानकारी मृतक के घरवालों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया । गौर करने वाली बात ये ही कि नवरीत पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहता था, वहीं महीनों पहले ही कुछ कारणों की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाया था । लिहाज़ा इस दौरान कृषि कानूनो को लेकर किसानो ने आंदोलन शुरु कर दिया जिसमें नवरीत शामिल होने के लिए दिल्ली चला गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई । बता दें कि दिल्ली  में चल रहे किसानों के विरोध में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से बड़ी आबादी में किसान गए हैं। खासकर तराई-भाबर में सिख समुदाय की आबादी अच्छी  खासी है।