Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 May 2022 12:30 pm IST


केदारनाथ में नही थम रहा मौत का सिलसिला, अब तक 21 लोगों ने गंवाई जान


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आए एक यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। कपाट खुलने के बाद से अभी तक यात्रा में 21 यात्रियों की मौत हो चुकी है। उधर, यमुनोत्री धाम में भी एक तीर्थयात्री की हार्टअटैक से मौत हो गई। गुरुवार को कर्नाटक के जिला मंध्या निवासी नागारत्ना (57) बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे थे, लेकिन सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द के कारण तबियत बिगड़ गई।साथ के लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर महाराष्ट्र निवासी अरविंद उमाले (48) की जानकी चट्टी में अचानक तबीयत खराब हो गई, जिन्हें परिजन पीएचसी में ले गए। जहां डाक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। यमुनोत्री धाम में यात्रियों की मौत का आंकड़ा 16 हो गया है, जिसमें दो यात्रियों की मौत चोटिल होने से हुई है। वहीं गंगोत्री धाम यात्रा पर आए चार तीर्थयात्रियों की हार्टअटैक से मौत हुई है।