Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 12:30 pm IST


कांवड़ियों का फूल बरसा कर किया हीना गांव के ग्रामीणों ने स्वागत


उत्तरकाशी : हीना गांव के ग्रामीणों ने कांवड़ियों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। साथ ही उनकी धार्मिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी की दूरी पर स्थित हीना में ग्रामीणों ने बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली आदि क्षेत्रों से जल भरकर लौट रहे कांवड़ियों का फूल बरसाए।प्रधान आरती मखलोगा ने कहा कि कोविड महामारी के बाद चारधाम यात्रा के बाद कांवड़ यात्रा सुचारु ढंग से चल रही है, जिस पर ग्राम सभा ने कांवड़ यात्रियों का स्वागत करने का निर्णय लिया। ग्रामीण जगदीश मखलोगा व देवेंद्र पंवार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने हर दो किमी पर कांवड़ यात्रियों का स्वागत करने को कहा है इसी को लेकर कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया गया है। बुलंदशहर से पहुंचे कांवड यात्री मोहित, गाजियाबाद के मोनू ने स्वागत सत्कार के लिए ग्रामीणों का आभार जताया।