बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा में दो प्राइवेट बस आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार रात करीब 02:30 बजे मलकापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, हादसे की शिकार बसों में से एक बस अमरनाथ यात्रा से लौटकर हिंगोली जा रही थी तो वहीं, दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी। नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। हादसे के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ समय के लिए फ्लाईओवर पर ट्रैफिक भी रोका गया।
एक जुलाई की रात हुए हादसे में गई थीं 25 जानें
बता दें कि बुलढाणा में एक जुलाई की देर
रात भी एक बस हादसा हुआ था। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर
चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग
लग गई। बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें से 25 की जलने से मौके
पर मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे भी शामिल
थे। आठ लोगों ने बस की
खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई थी। हादसा रात बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के
पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ था।