रूस-यूक्रेन युद्ध का उत्तराखंड पर असर, अंधेरे में डूब सकते हैं लाखों परिवार
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध ने वैश्विक बाजारों को अस्त-व्यस्त कर दिया है. ये जंग भले ही 2 देशों के बीच हो, लेकिन इसका व्यापक असर दुनियाभर पर पड़ रहा है. भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है. हालात ये हैं कि देश के छोटे से राज्य उत्तराखंड को भी इस अंतरराष्ट्रीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के लाखों घर अंधेरे में डूबने की तरफ बढ़ रहे हैं. संकट ऊर्जा का है. लिहाजा कोई भी विकल्प ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है। माना जा रहा है कि अचानक तापमान बढ़ने से बिजली की मांग भी बढ़ गई है. उधर इस लिहाज से बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है. उधर यूक्रेन और रूस के युद्ध के बाद प्राकृतिक गैस को लेकर भी दुनियाभर की तरह भारत में भी दिक्कतें दिखाई दे रही हैं. हालत यह है कि उत्तराखंड के 2 पावर प्लांट पूरी तरह से बंद हो गए हैं. दरअसल, काशीपुर में स्थापित यह दोनों ही प्लांट गैस आधारित हैं. देश में गैस की भारी कमी के कारण यह प्लांट नहीं चल पा रहे हैं. यही नहीं देश में प्लांट चलाने के लिए कोयले की भी कमी हो गई है. यही कारण है कि पूरे देश में ही ऊर्जा संकट गहराने लगा है और ग्रिड से बिजली नहीं मिल पा रही है.