फिल्म मेकर लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से रणबीर कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा दिखाने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। वहीं रणबीर कपूर की पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस फिल्म को लेकर उनका मजाक उड़ाया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है और लिखा है- 'मेरा अनुमान इसके बेहद करीब था।'
बता दें कि 'तू झूठी मैं मक्का'र फिल्म के बारे में मेकर्स ने धीरे-धीरे जानकारी लीक की। शुरुआत में मेकर्स ने फिल्म के नाम के कुछ ही अक्षर सार्वजनिक किये और दर्शकों को नाम का अनुमान लगाने के लिए कहा। इस पर ही आलिया भट्ट ने इंस्टा स्टोरी साझा की। उन्होंने अपने मन की बात सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा जब 'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की थी। उन्होंने फिल्म कि नाम का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'मेरा अनुमान इसके काफी करीब था। जस्ट सेइंग।' बता दें कि अभिनेत्री ने अपने अनुमान में इस फिल्म का नाम 'टिंगल जिंगल मिंगल मिंगल' बताया था।