Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 10:17 am IST


टिहरी पुजार गांव के पास सड़क दुर्घटना, खाई में पिकअप गिरने से 3 बच्चों की मौत


टिहरी: पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला टिहरी गढ़वाल के लम्बगांव से सामने आया है.टिहरी लम्बगांव के पुजार गांव के पास एक पिकअप वाहन UK 07 CC 2261 दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है. दुर्घटना में मारे गये तीनों बच्चे नाबालिग हैं.बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे खेलकर घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. ये हादसा इतना खतरनाक था कि खाई में गिरते ही पिकअप के टुकड़े टुकड़े हो गये. वाहन चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. फिलहाल, वाहन चालक का पता नहीं चल पाया है. दुघर्टना में मारे गये सभी सभी बच्चे पुजार गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं.मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस, रेस्क्यू टीम और 2 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. वाहन चालक की अभी तलाश की जा रही है.