बागेश्वर: आपदा के दौरान किसी भी घटना पर त्वरित राहत और बचाव कार्य के लिए गठित इंसीडेंट रिस्पॉस सिस्टम के नामित अधिकारियों की बैठक की। स्लाइड शो के माध्यम से डीएम ने टीम को उनके दायित्वों और अन्य दिशा-निर्देश जारी किए। डीएम विनीत कुमार ने कहा जिला आपदा की दृष्टि से जोन पांच में आता है। जिसके लिए टीम बनाई गई है और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा आपसी समन्वय के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र में तत्काल राहत और बचाव का कार्य करेंगे। ताकि नुकसान को कम किया जा सकेगा। कहा समय-समय पर सभी अधिकारियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से पूर्वाभ्यास किया जाए। आपदा से निपटने के लिए प्लान भी अधिकारी तैयार करें। जिससे टीम को प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।