जिले के योग प्रशिक्षकों ने रोजगार देने की मांग की है। प्रशिक्षकों ने उत्तरकाशी में एक बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। सरकार की ओर से योग प्रशिक्षकों की मांगों को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर रोष जताया। बैठक में योग प्रशिक्षक विकेश राणा, चंद्रशेखर नेथानी ने कहा कि सरकार योग प्रशिक्षकों को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है। पिछले कई वर्षों से उनको रोजगार के नाम पर सरकारें आश्वासन देती आ रही हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई, जिस कारण उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।