काशीपुर के नारायण नगर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ के साथ ग्राम प्रधान और चार अन्य लोगों ने देर रात मारपीट की,साथ ही वहां से सरकारी लॉग बुक और कंप्लेंट रजिस्टर लेकर फरार हो गए। पीड़ित एसएसओ ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।