Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 3:09 pm IST


Bumper Recruitment: क्लर्क, असिस्टेंट समेत अन्य पदों के लिए मांगे गए आवेदन, भरे जायेंगे 4500 पद, लास्ट डेट कल


केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में बंपर भर्तियां निकली है। इस पदों के लिए 12वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि फॉर्म भरने की लास्ट डेट अब नजदीक आ गई है। अभ्यर्थियों के पास अप्लाई करने के लिए सिर्फ कल तक यानी 4 जनवरी तक ही मौका है। डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर लें। यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी की तरफ से की जा रही है। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के माध्यम से कुल 4500 पद भरे जायेंगे, जिनमें लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य पद शामिल हैं।
इस भर्ती परीक्षा के लिए 12वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थितों का चयन टियर 1 एवं टियर-2 परीक्षा के जरिये  किया जाएगा। टियर 1 की परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की जाएगी।