रुद्रप्रयाग-अगस्त्यमुनि थाना में तैनात उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ फोन पर एक व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीते 21 मई को ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत ल्वारा निवासी लक्ष्मी लाल पुत्र कुंवर लाल ने एसआई प्रवीण कुमार के साथ फोन पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकसेवक के कार्यों में बाधा डालने के आरोप में संबंधित आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक मंसूर अली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पूरे प्रकरण की विवेचना के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल ने बताया कि मामले में सभी तथ्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।