देहरादून: उत्तराखंड में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान उम्मीद बनकर आया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के आठ जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है. ये बारिश 8 पर्वतीय जिलों में होगी, लेकिन दो पर्वतीय जिलों चंपावत और नैनीताल में बारिश नहीं होगी.उत्तराखंड में अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान बढ़ने लगा है. राजधानी देहरादून में गर्मी का आलम ये है कि टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस छू गया है. ऐसे में लोग बारिश से ही राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. लोगों की उम्मीद पूरी होने जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश होगी.