Read in App


• Mon, 8 Jan 2024 3:12 pm IST


डोईवाला : शुगर मिल के गेट पर किसानों का धरना, कर रहे ये मांग


डोईवाला में शुगर मिल के पेराई सत्र को चले डेढ़ माह बीत गया है. लेकिन अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है. अब किसानों के सब्र का बांध टूटने लगा है. भारतीय किसान यूनियन टिकट गुट से जुड़े सैकड़ों किसान सोमवार को शुगर मिल गेट पर इकट्ठा हुए.गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग: किसानों ने शुगर मिल के गेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है. इससे हमें भारी नाराजगी है. यूनियन से जुड़े किसानों का कहना है कि सरकार ने किसानों को गुमराह किया है. सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है. किसानों का कहना है कि विगत वर्ष गन्ने का समर्थन मूल्य 345 और 355 था. इस बार किसान 500 रुपये गन्ने के समर्थन मूल्य की बात कर रहे हैं.