चम्पावत ( टनकपुर): रोडवेज स्टेशन के पास आए दिन ई-रिक्शा वाहन जाम लगा रहे हैं। इससे वहां से गुजर रहे राहगीरों को चलने में भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सुबह से ही ई-रिक्शा वाहनों ने रोडवेज के पास जाम लगा दिया। आए दिन जाम लगने के कारण रोडवेज की बसों को घंटों रोडवेज स्टेशन के बाहर ही इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे वहां से गुजरने वाले राहगिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।