Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Mar 2023 4:30 pm IST


उत्तराखंड : शहीद कुलदीप सिंह भंडारी पंचतत्व में विलीन


रुद्रप्रयाग: 10 मार्च को असम में ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान अगस्त्यमुनि के फलई गांव निवासी कुलदीप सिंह भंडारी शहीद हो गए. आज शहीद का मंदाकिनी तट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के अंतिम संस्कार में जन सैलाब उमड़ आया. सभी ने नम आंखों से शहीद कुलदीप को अंतिम विदाई दी. रुद्रप्रयाग स्थित ग्रेनेडियर बटालियन के सैनिकों ने 21 राउंड फायर कर शहीद को सलामी दी. बता दें कि 35 असम राइफल शिलांग में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह भंडारी (42 वर्ष) ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान बीते शुक्रवार को शहीद हो गए थे. जहां से कुलदीप का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. सुबह तकरीबन 7 बजे सेना की टुकड़ी शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव फलई पहुंची. इस दौरान परिजनों, रिश्तेदार और स्थानीय लोगों की आंखें नम दिखाई दी.