Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Nov 2021 4:34 pm IST


समस्याएं हल करने की उठाई मांग


विडोलस्यूं विकास समिति ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं हल नहीं होने पर नाराजगी जताई है। समिति ने सीएम को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा चुनाव से पहले हल करने की मांग की है।बुधवार को समिति ने सीएम को ज्ञापन भेजा। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुल्तान सिंह नेगी, सचिव मातवर सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरोड़ा में टावर लगने से यह समस्या हल हो सकती है। कहा कि घर घर जल नल योजना के तहत अभी तक पेयजल किल्लत वाले गांवों में कोई कार्य नहीं हो पाया है।