Read in App


• Tue, 27 Feb 2024 10:14 am IST


पर्वतीय जनपदों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


उत्तराखंड में आज पांच पर्वतीय जनपदों का मौसम बदला हुआ दिखाई देगा. हालांकि प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा. लेकिन राज्य के पर्वतीय जनपद हल्की बारिश और बर्फबारी से प्रभावित दिखाई दे सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मंगलवार यानि आज के लिए भविष्यवाणी करते हुए राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पर्वतीय जनपद बारिश से प्रभावित रह सकते हैं. इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जनपदों के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.