हरिद्वार। वन्यजीवों का जंगलों से शहरी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है बीती रात राजजी टाइगर रिजर्व से सटे भेल क्षेत्र में एक विशालकाय हाथी की दस्तक से लोग सहमे रहे। हाथी घंटों तक भेल क्षेत्र में सड़कों पर चहलकदमी करता रहा। चहलकदमी करते हुए हाथी भेल स्थित शिवालिकनगर नगर पालिका के दफ्तर तक जा पहुंचा। हालांकि गनीमत की बात रही। हाथी ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। घूमने के बाद हाथी वापस जंगल की और लौट गया। वन विभाग के जंगली जानवरों को रिहाईशी इलाकों में आने से रोकने के तमाम दावे नाकाम साबित हो रहे हैं। जंगली जानवरों का शहरी क्षेत्र में प्रवेश रोकने के लिए करोड़ों की लागत से बनायी गयी दीवार भी बेकार साबित हो रही हैं। हरिद्वार दो तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है। ऐसे में कई बार जंगली जानवर शहरी क्षेत्र में आ जाते हैं। हाथी व गुलदार जैसे जानवरों को अकसर शहरी क्षेत्र मे घुस आते हैं। खासतौर पर राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे भेल में गुलदार व हाथी की आमद अकसर होती रहती है।