पिथौरागढ़-यूपीसीएल का कनालीछीना सब स्टेशन चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ कर रहा है। आलम ये है कि स्टेशन के नजदीकी गांव अंधेरे में हैं जबकि स्टेशन से नेपाल को बिजली दी जा रही है। लोगों का कहना है कि यूपीसीएल को अपने देश के लोगों की समस्या नजर नहीं आ रही है। सब स्टेशन में जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं रहने से भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।