कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले राजनेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इधर, चुनाव से पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार की मुसीबत बढ़ गयी है।
दरअसल, शिवकुमार का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह यात्रा के दौरान 500-500 के नोट उड़ाते नज़र आ रहे थे। वहीं अब इस मामले में मांड्या के स्थानीय अदालत के आदेश पर मांड्या ग्रामीण पुलिस ने FIR दर्ज की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीके शिवकुमार कर्नाटक के मांड्या में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा के दौरान लोगों पर 500-500 रुपए के नोट उड़ाते देखा था। बाद में उन्होंने इसपर सफाई दी थी। बताया था कि उन्होंने बेविनाहल्ली में बस के ऊपर से कलाकारों पर पैसे बरसाए थे।