Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Oct 2021 11:45 am IST

ब्रेकिंग

भारी बारिश से प्रदेश में 46 लोगों की मौत


हल्द्वानी : रविवार रात से हो रही बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। मंगलवार को कुमाऊं के छह जिलों में 46 लोगों की मौत हुई है। इसमें नैनीताल जिले के सर्वाधिक 29 लोग शामिल हैं। ऊधम सिंह नगर व चम्पावत जिले के मैदानी इलाकों से 6825 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। कुमाऊं के छह हाईवे समेत 92 स्टेट हाईवे व संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। नैनीताल व पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है। काली, गोरी, सरयू, गोमती, शारदा, कोसी एवं गौला नदी उफान पर हैं। नैनीताल में सर्वाधिक 445 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। हालत यह हो गई कि नैनीताल झील के लबालब होने के बाद पहली बार माल रोड व वोट हाउस क्लब तक पानी भर आया। झील का पानी ओवरफ्लो होकर दुकानों में घुसने लगा तो सेना की मदद से दुकानदारों को सुरक्षित निकाला गया। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर गरमपानी व खैरना क्षेत्र में आपदा को देखते हुए रानीखेत से 14-डोगरा रेजीमेंट के जवानों ने खाद्य सामग्री व दवाइयां बांटी। रामनगर में सेना के हेलीकाप्टर ने बाढ़ में फंसे 25 ग्रामीणों को रेस्क्यू किया