Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Feb 2022 11:18 am IST

नेशनल

मौतों के आंकड़े ने फिर डराया


देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा हर दिन डरा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज कोरोना के 50 हजार से ज्यादा (50,407) मामले दर्ज किए गए हैं । वहीं पिछले 24 घंटों में 804 लोगों की मौत हुई है । आपको बता दें की यह आंकड़ा पिछले दिन से ज्यादा है। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना से 657 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। शनिवार को जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,36,962 लोग ठीक भी हुए और देश में अब कोरोना के कुल 6,10,443 सक्रिय मामले हैं।