Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 4:17 pm IST


टिहरी झील में नए बोटिंग प्वाइंट खोलने की मांग तेज, डीएम ऑफिस के बाहर धरना


उत्तराखंड के टिहरी झील में नए बोटिंग प्वाइंट खोलने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति टिहरी समेत अन्य संगठनों के लोगों ने डीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया. उनका कहना है कि बीते कई सालों से टिहरी झील में डोबरा, मदन नेगी, पीपलडाली, असेना सेंदुल, कोटेश्वर में नए बोटिंग प्वाइंट खोलने की मांग की जा रही है, लेकिन पर्यटन विभाग की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है.
उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति टिहरी से जुड़े लोगों का कहना है कि टिहरी झील करीब 42 वर्ग किलोमीटर तक फैली हुई है, जिसमें पर्यटन के साथ रोजगार के कई आयाम खुल सकते हैं. पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के मकसद से यहां पर बोटिंग प्वाइंट खोलने की योजना बनी थी. इसी के तहत टिहरी झील में मात्र कोटी कॉलोनी में एक बोटिंग प्वाइंट खोला गया. जबकि, अन्य स्थानों में आज तक बोटिंग प्वाइंट नहीं खोला गया है. ऐसे में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अब आर पार की लड़ाई का मन बनाया है. अगर जल्द से जल्द नए बोटिंग प्वाइंट नहीं खोले गए तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.