अज्ञात कारणों के चलते रुद्रपुर पहाड़गंज निवासी व्यक्ति के स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई। इससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकंलन किया जा रहा है। बता दे, पहाड़गंज निवासी परवेज पुत्र शाहबउद्दीन की तीनपानी में स्क्रैप का गोदाम है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अचानक गोदाम में रखे कबाड़ में आग लग गई। धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने परवेज को सूचना दी। जब तक परवजे गोदाम में पहुंचता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इस पर उसने सूचना दमकल कर्मियों को दी।