उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल से नया बदलाव होने जा रहा है बता तें चले कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को अपना ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. हालांकि इस बार यह प्रक्रिया थोड़ा देरी से शुरू हो सकती है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव एनसी पाठक ने बताया कि जुलाई में इसके लिए कार्य प्रारंभ होगा और जुलाई में ही इसका टेंडर होगा.अपर सचिव एनसी पाठक की ओर से जानकारी दी गई है कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक होती है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इसकी तैयारियों में लगा हुआ है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से इसमें त्रुटि होने की संभावनाएं बहुत कम हो जाएंगी.