भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए अनिल बलूनी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में जाएगी और इस बार की तरह ही प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी। एक बार सत्ता में रहने और एक बार बाहर निकल जाने का मिथक भी इस बार टूटेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री के दौरे भी होने वाले हैं।