Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jan 2022 5:01 pm IST


14 घंटे ठप्पी रही 30 से अधिक गांवों की बिजली


शनिवार रात को धनौरी बिजली घर की 33 केवी की मुख्य लाइन का केबल बॉक्स फुंकने से करीब 30 गांवों की बिजली आपूर्ति 14 घंटे ठप रही। बारिश और कड़ाके की ठंड में बिजली आपूर्ति नहीं होने से हजारों उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धनौरी क्षेत्र के इमलीखेड़ा स्थित विद्युत कंट्रोल रूम से धनौरी बिजली घर की मुख्य आपूर्ति को आ रही 33 केवी का केबल बॉक्स फूंक गया। जिससे पूरी लाइन ब्रेक डाउन हो गई। इससे करीब 14 घंटे तक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। जिसके चलते ग्रामीणों को सुबह के समय ग्रामीणों को पीने के पानी नसीब नहीं हुआ। इसके अलावा पशुओं के लिए चारा काटने का संकट खड़ा हो गया। पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। रविवार दोपहर 2 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली।