शनिवार रात को धनौरी बिजली घर की 33 केवी की मुख्य लाइन का केबल बॉक्स फुंकने से करीब 30 गांवों की बिजली आपूर्ति 14 घंटे ठप रही। बारिश और कड़ाके की ठंड में बिजली आपूर्ति नहीं होने से हजारों उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
धनौरी क्षेत्र के इमलीखेड़ा स्थित विद्युत कंट्रोल रूम से धनौरी बिजली घर की मुख्य आपूर्ति को आ रही 33 केवी का केबल बॉक्स फूंक गया। जिससे पूरी लाइन ब्रेक डाउन हो गई। इससे करीब 14 घंटे तक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। जिसके चलते ग्रामीणों को सुबह के समय ग्रामीणों को पीने के पानी नसीब नहीं हुआ। इसके अलावा पशुओं के लिए चारा काटने का संकट खड़ा हो गया। पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। रविवार दोपहर 2 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली।