श्रीनगर: जनपद में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन राज्य, राष्ट्रीय व ग्रामीण मार्गो में लगातार रिफ्लेक्टर लगा रहा है. जिससे रात्रि के समय आवाजाही करने वाले यात्रियों को मार्ग की जानकारी हो सके. अब जनपद के बुआखाल- रामनगर राष्ट्रराजमार्ग 121 में लगाए जा रहे यह रिफ्लेक्टर सवालों के घेरे में आने लगे हैं. ग्रामीण ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. एक हफ्ते पूर्व लगे यह रिफ्लेक्टर लगातार उखाड़ते जा रहे हैं.