Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jan 2022 10:30 am IST

अपराध

जिला कोषागार उत्तरकाशी में 85 लाख रूपए के गबन का मामला


उत्तरकाशी: जिला कोषागार उत्तरकाशी में 85 लाख रूपए के गबन का एक मामला प्रकाश में आया है। यहां विभागीय कर्मचारियों की ओर से 10 पेंशनर्स जो मृत हो चुके हैं। उनकी पेंशन को अपने खाते में हस्तांरित किया गया है। मामले में सहायक कोषाधिकारी उत्तरकाशी बृजेन्द्र लाल ने तीन कर्मचारियों के विरूद्ध थाना कोतवाली उतरकाशी में गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं वरिष्ठ कोषाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जिससे कर्मचारियों में हड़कप मचा हुआ है।मामले को लेकर वरिष्ठ कोषाधिकारी बीआर बासवान ने बताया कि मामला उन पेंशनर्स से जुड़े लोगों का है जिनकी वर्तमान समय में मृत्यु हो चुकी है और उनकी सूचना ट्रेजरी को नहीं मिली है।  ऐसे 10 सेवा निवृत पति- पत्नी व अन्य पेंशनर्स हैं जिनकी पेंशन को कुछ कर्मचारियों ने अपने खाते में हस्तांतरित किया है। कहा कि अभी तीन विभागीय कर्मचारी ही ट्रेस हो पाए हैं। जिनके विरूद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज करया गया है, वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है।