Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 7:30 am IST


कोरोना केसों ने उत्तराखंड में फिर बढ़ाई टेंशन,पॉजिटिव केसों में इजाफा; 20 दिन में 3 संक्रमितों की मौत


उत्तराखंड में कोरोना केसों ने एक बार फिर टेंशन देनी शुरू कर दी है। चिंता की बात है कि प्रदेश में कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की 20 दिनों में मौत भी हो गई है। कोरोनो के बढ़ते केसों में बीच स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी जिलों के सीएमओ (मुख्य चिकित्साधिकारी) को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी लोगों से अपील की जा रही है।  चिंता की बात है कि देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। दून अस्पताल में रविवार रात को निजी अस्पताल से भर्ती कराई गई 54 वर्षीय महिला की सोमवार सुबह मौत हो गई। दून अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक महिला को सारकोईडोसिस नामक गंभीर बीमारी थी, वह शॉक में भी थी।एक निजी अस्पताल से रविवार देर रात यहां भर्ती कराया गया। सुबह उनकी मौत हो गई। कोरोना से 20 दिन के भीतर दून अस्पताल में तीन मौत हो चुकी है। उधर, सहारनपुर के रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीज की रविवार रात को ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई। व्यक्ति पहले से ही फेफड़े की बीमारी से पीड़ित था। उसे शनिवार को भर्ती कराया गया था।