Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 10:00 am IST


दुनियाभर में छाए छोटे से गांव बरोटीवाला के दो युवा


बरोटीवाला निवासी दो छात्रों के वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। शुरू में छोटी-छोटी वीडियो यूट्यूब पर डालकर एक-एक लाइक पर खुश होने वाले दोनों युवाओं के यूट्यूब चैनल ‘झोंपड़ी के’ इस समय दस लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
अब यूट्यूब इनके चैनल को गोल्डन प्ले बटन से सम्मानित करने जा रहा है। कहते हैं कि कामयाबी को समय, क्षेत्र, उम्र जैसी बाधाओं में नहीं बांधा जा सकता है। यदि लगन और मेहनत से कोई काम किया जाए तो हर बाधा को पार करके अपने लक्ष्य को भेदने में कामयाब हुआ जा सकता है।यह साबित किया है विकासनगर के छोटे से गांव बरोटीवाला में रहने वाले अंकित मल्ल और मोहित रतूड़ी ने। हाल ही में डाकपत्थर डिग्री कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल करने वाले इन 21 वर्षीय युवाओं ने छोटे-छोटे वीडियो यूट्यूब पर डालकर अपने चैनल ‘झोंपड़ी के’ की शुरुआत की थी।