Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Mar 2022 1:06 pm IST


आइटीआइ में तैनात उपनल कर्मियों को वेतन के लाले


आइटीआइ में तैनात उपनल कर्मी वेतन की समस्या से जूझ रहे हैं।ताज़ा जानकारी के अनुसार  कई आइटीआइ में पांच माह से कार्मिकों को वेतन नहीं मिला है। जिससे कार्मिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें की उपनल कर्मियों ने जल्द वेतन दिए जाने की मांग उठाई और शीघ्र वेतन समस्या दूर नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी है। बता दें की जिले की 18 आइटीआइ में उपनल के माध्यम से करीब 100 से अधिक कार्मिक तैनात हैं। विभिन्न पदों पर तैनात उपनल कर्मियों को संस्था के बजट से वेतन मिलता है। लेकिन कई आइटीआइ में कर्मियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से कार्मिकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कार्मिकों ने कहा कि वह लंबे समय से आइटीआइ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके परिवार की आजीविका इसी से चलती है। लेकिन पांच माह से वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने शीघ्र ही वेतन दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जल्द वेतन नहीं मिला तो उन्हें मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मांग करने वालों में निशांत गिरी, हितेश वर्मा, रवि कार्की, हरीश भाकुनी आदि रहे।